Lyrics
गर मेरी, ये हवाएँ तेरी
गर मेरी, सारी राहें तेरी
गर मेरी, मैं हूँ तेरा
गर मेरी, ये उजाले तेरे
गर मेरी, दिल हवाले तेरे
गर मेरी, मैं हूँ तेरा
बेताब सा मोहब्बत का तू इंक़लाब है
मेरा जहाँ तेरी बाँहों में ख़्वाब-ख़्वाब है
गहरा हुआ, गहरा हुआ
रंग आशिक़ी गहरा हुआ
गहरा हुआ, गहरा हुआ
दरिया-दुआ गहरा हुआ
तेरा हुआ
गर मेरी, ये हवाएँ तेरी
गर मेरी, सारी राहें तेरी
गर मेरी, मैं हूँ तेरा
पलकें झपकता है आसमाँ
लाखों फ़रिश्तों की है तू जाँ
वो पूछते हैं, "रहती कहाँ?"
मेरी बाँहों में रहती, उनको बता
पलकें झपकता है आसमाँ
उसने भी तुझ सा देखा कहाँ
हैं रौनक़ें वहाँ, तू है जहाँ
मेरी बाँहों में रहना, यही है दुआ
गर मेरी, है फ़साना तेरा
गर मेरी तो ज़माना तेरा
गर मेरी, मैं हूँ तेरा
बेताब सा मोहब्बत का तू इंक़लाब है
मेरा जहाँ तेरी बाँहों में ख़्वाब-ख़्वाब है
गहरा हुआ, गहरा हुआ
रंग आशिक़ी गहरा हुआ
तेरा हुआ
गर मेरी, ये हवाएँ तेरी
गर मेरी, सारी राहें तेरी
गर मेरी, मैं हूँ तेरा
नि सा गा सा गा मा पा गा मा रे
नि सा गा सा गा मा पा गा रे सा
नि सा गा सा गा मा पा गा मा रे
नि सा गा सा गा मा पा गा रे सा
तेरी मोहब्बत में जलना भी है
और तुझसे बच के ही चलना भी है
पना बदलना भी है
मैंने ढलना तेरे रंग में है सदा
तू चाँद है एक धड़कता हुआ
चोरी से मुझको ही तकता हुआ
सीने से लग के चमकता हुआ
मेरी जन्नत का रस्ता तू ही तू हुआ
गर मेरी, ये हवाएँ तेरी
गर मेरी, सारी राहें तेरी
गर मेरी, मैं हूँ तेरा
बेताब सा मोहब्बत का तू इंक़लाब है
मेरा जहाँ तेरी बाँहों में ख़्वाब-ख़्वाब है
गहरा हुआ, गहरा हुआ
रंग आशिक़ी गहरा हुआ
गहरा हुआ, गहरा हुआ
दरिया-दुआ गहरा हुआ
Related Songs